कई थाना क्षेत्र में छापेमारी, कहीं नष्ट जावा महुआ, तो कहीं पकड़े गए बालू लदा ट्रैक्टर
रामगढ़, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव के दौरान रामगढ़ जिले के सीमा पर बनाई गई स्टैटिक स्क्वायर्ड टीम को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने बताया कि बीती रात कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। कई स्थानों पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। सबसे पहले एसपी चुटूपालू घाटी में बनाए गए एसएसटी कैंप के पास पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को चुनाव आयोग के गाइडलाइन के बारे में बताया। साथ ही यह भी कहा कि बाहर से आने वाली हर गाड़ी की जांच होना बेहद आवश्यक है।
कहीं नष्ट किया गया जावा महुआ, तो कहीं मिला बालू लदा ट्रैक्टर
एसपी अजय कुमार ने बताया कि भदानीनगर ओपी क्षेत्र के कुर्से इलाके और कुज्जू ओपी क्षेत्र के बोंगाबार में अवैध महुआ शराब के निर्माण स्थल पर छापेमारी हुई। यहां से कुल 620 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया है। इसकी बाजार मूल्य 43400 रुपए होगी। साथ ही अवैध भट्ठियों को भी तोड़ा गया है। रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा रांची रोड सिंह होटल के पास छापेमारी कर बालू ले जाए रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है। उन पर 200 सीएफटी बालू लदा था। इस मामले में ट्रैक्टर के चालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश