नाहन, 29 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जो 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है, के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज नाहन में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सरदार पटेल की स्मृति में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण किया गया और उनकी जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दीवाली के अवसर पर विशेष रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि लोगों के बीच एकता और देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत किया जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल की आदम्य साहस और राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के उनके योगदान को याद किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर