नाहन, 29 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली का त्योहार पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए सिरमौर जिला स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने जनता से इस अवसर पर सावधानी बरतने की अपील की है।
डॉ. अजय पाठक ने बताया कि त्योहारों के दौरान खाद्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है इसलिए जिला स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी विभाग ने संयुक्त रूप से बाजार में उपलब्ध खाद्य पदार्थों और मिठाइयों की गुणवत्ता जांचने का कार्य शुरू किया है। उन्होंने सुझाव दिया कि लोग स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य पदार्थों का ही सेवन करें ताकि स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
सीएमओ ने यह भी बताया कि पटाखों का प्रयोग करते समय खास सतर्कता बरतें और बच्चों को पटाखे हमेशा अपनी देखरेख में जलाने दें जिससे कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने बताया कि पटाखों के कारण अक्सर आंखों और त्वचा से जुड़ी समस्याएं होती हैं, इसलिए विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्थमा और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों को अधिक धुएं वाले पटाखों से दूर रहने की सलाह दी है।
डॉ. पाठक ने कहा कि दीपावली के इस शुभ अवसर पर स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है ताकि हर कोई इस त्योहार का आनंद बिना किसी परेशानी के उठा सके
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर