Haryana

सोनीपत: हरसाना कलां में आपसी विवाद में मजदूर की हत्या

29 Snp- 3    सोनीपत: जांच करने में जूट पुलिस कर्मी

सोनीपत, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के हरसाना कलां गांव में एक मजदूर की उसके साथी

द्वारा बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। आपसी विवाद के बाद साथी ने मजदूर के

सिर और माथे पर कस्सी से हमला कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद आरोपी ने वारदात को हार्ट

अटैक का मामला बताकर फरार हो गया।

सोनीपत के हरसाना कलां गांव के खेत में सोमवार रात मजदूरों

के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नसीरपुर निवासी सतीश द्वारा पट्टे पर लिए

गए इस खेत में पानीपत के गांव जौरासी निवासी भल्ला (42) और बिंदरौली का एक युवक रहते

थे। दोनों ने रात का खाना खाने के बाद शराब का सेवन किया, जिसके बाद उनके बीच किसी

बात पर कहासुनी हो गई।

इस कहासुनी के दौरान साथी मजदूर ने कस्सी से भल्ला के सिर

और माथे पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को खेत

के कमरे में रखा और प्लास्टिक के बैग से ढककर बाहर से ताला लगा दिया। उसने खेत मालिक

के घर जाकर झूठी सूचना दी कि भल्ला को हार्ट अटैक आ गया है, और फिर मौके से फरार हो

गया। सुबह जब मालिक ने खेत में जाकर देखा, तो हत्या का मामला खुला।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार की अगुवाई में फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा

किए और घटनास्थल से खून से सनी कस्सी भी बरामद की।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top