जम्मू,, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर यूटी की विधानसभा का पहला सत्र चार नवंबर को शुरू होगा। सत्र की शुरुआत में सुबह 10.30 बजे स्पीकर का चुनाव होगा और उसके बाद सुबह 11.30 बजे उपराज्यपाल के संबोधन के साथ सत्र की शुरूआत होगी। ऐसा माना जा रहा है कि नेशनल कान्फ्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राथर को ही स्पीकर बनाया जाएगा, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद भाजपा को दिया जाएगा। भाजपा प्रमुख विपक्षी दल है और सदन में उसके 29 विधायक हैं। परंपरा के अनुसार डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष के सदस्य को दिया जाता है। इसके बाद 5 नवंबर को दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जबकि 6 व 7 नवंबर को एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी फिर 8 नवंबर को एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और उसका उत्तर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता