पूर्वी चंपारण,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात व नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने मंगलवार को मोतिहारी शहर के विभिन्न छठ घाटों पर चल रही तैयारियों का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये।
इस क्रम में अधिकारियो ने निगम क्षेत्र के प्राय:सभी बड़े छठ घाटों का भ्रमण कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया।जिसमे डायट भवन के समीप छठ घाट , मनरेगा छठ घाट एवं अन्य छठ घाट शामिल है।मौके पर जिलाधिकारी के द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही घाटों का रंग रोगन कराने व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया।उन्होने घाटो पर पानी की गहराई के अनुसार पर्याप्त बैरिकेडिंग कराने का भी निर्देश दिया। उन्होने अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियो को छठ के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के साथ ही विधि व्यवस्था नियंत्रित रखने को लेकर जरूरी तैयारी पूरी करने निर्देश दिया।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार