Jammu & Kashmir

सबने मिलकर लगाई एकता की दौड़

जम्मू, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रियासी जिला विकास आयुक्त सहित तमाम प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और शिक्षक सबने मिलकर लगाई एकता की दौड़। देश के प्रथम गृह मंत्री और प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनको याद करते हुए रियासी प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने मिलकर एकता की दौड़ लगाई। वही इस मौके पर सुबह 7 बजे सभी प्रशासन के अधिकारी विद्यार्थी शिक्षक ऋषि चौक पर इकठ्ठा हुए फिर ऋषि चौक से लेकर बस स्टैंड से होते हुए रियासी के खेल मैदान में एकता की दौड़ समाप्त हुई। इस कार्यक्रम का मकसद था कि देश के प्रथम गृहमंत्री व उम्प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया जाना जिस तरह सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए भूमिका निभाई थी उसी तरह के हर एक भारतीय को भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना कर्तव्य बनता है कार्यक्रम में आए हुए तमाम शिक्षक विद्यार्थियों और प्रशासन के अधिकारियों भारत की एकता अखंडता को बनाए रखने की शपथ लेकर कार्यक्रम को संपन्न किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top