Bihar

उत्पाद टीम ने एक पिकअप से 90 कार्टन विदेशी शराब की खेप किया जब्त 

उत्पाद टीम ने एक पिकअप से 90 कार्टून विदेशी शराब की खेप को किया जब्त

किशनगज,29अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ठाकुरगंज अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्जीय सीमा पर स्थित एनएच 327 ई गलगालिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर मंगलवार को दैनिक वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर ड्यूटी में तैनात एसआई शंभू कुमार के साथ एएसआई अमर प्रसाद खरवार, सिपाही सुमन कुमार सिंह, गृह रक्षक के जवान के नेतृत्व में जवानों द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान स्कैनर के साथ चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही एक डब्लूबी 91-3821 बंगाल नंबर की पिकअप गाड़ी को रोककर स्कैनर मशीन की मदद से उसकी सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त वाहन के भीतर तिरपाल से ढ़ककर लाए जा रहे जिसमें 90 कार्टन में कुल 810 लीटर ग्रीन लेबल की विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गौर करे की मद्य निषेध चेक पोस्ट पर स्कैनर मशीन की मदद से दैनिक वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में चेक पोस्ट पर जांच के दौरान गाड़ी में शराब होने की पुष्टि की गई इसके उपरांत गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की कुल 90 कार्टन बरामद की गई। इस दौरान गाड़ी के चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया गया है।

मद्य निषेध चेकपोस्ट पर तैनात एसआई शंभू कुमार ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शराब तस्करी के अभियुक्तों में वाहन चालक नन्द किशोर साहनी व सह चालक विकाश कुमार दोनों साकिन अब्दुलपुर रैनी, थाना-सकरा जिला- मुजफ्फरपुर के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दोनों तस्कर ने बताया कि ये लोग पहले भी दारू तस्करी में भी दूसरे जिला में जेल जा चुके है उसके उपरांत इन दोनो को कागजी कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top