Uttrakhand

डेढ़ साल से लापता महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला

पुलिस की सुपुर्दगी में विवाहिता

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । घर वालों से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई एक महिला को पुलिस ने डेढ़ वर्ष बाद सकुशल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 12 फरवरी 2023 को पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी के कहीं चले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि महिला पति से नाराज होकर अपने सभी कागजात लेकर घर से निकली थी और अपना मोबाइल फोन भी बंद किया हुआ था।

लगातार तलाश के बाद भी सफलता नहीं मिल पाने पर गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तब्दील कर दिया गया। गुमशुदा महिला द्वारा प्रयुक्त किए जा रहे अकांउट की जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला कि वह एसबीआई का एटीएम प्रयोग करती है, जिससे रुद्रपुर उधम सिंह नगर के सिडकुल क्षेत्र से पैसे निकाले गए हैं। इस पर कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम ने रुद्रपुर में डेरा डालकर सिडकुल एरिया के एटीएम मशीनों की निगरानी शुरू की। आखिरकार गुमशुदा महिला पैसे निकालती हुई मिली। टीम ने महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top