West Bengal

प्रियांगु पांडेय के घर के पास बम मिलने से इलाके में दहशत, पहुंचा बम स्क्वॉड

कोलकाता, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय के घर के पास बम मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार को भाटपाड़ा के छह नंबर गली में स्थानीय निवासियों ने सड़क पर ताजा बम देखे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और बमों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की।

प्रियांगु पांडेय ने आरोप लगाया है कि उन्हें मारने के इरादे से तृणमूल कांग्रेस द्वारा उनके घर के पास बम रखे गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को भाजपा द्वारा आहूत बंगाल बंद के दौरान भी प्रियांकगु पांडेय की गाड़ी पर गोलियां और बम चलाए गए थे। इस हमले के संदर्भ में सोमवार को एनआईए की टीम ने भाटपाड़ा का दौरा किया था, लेकिन एनआईए की जांच के ठीक एक दिन बाद ही प्रियांगु के घर के पास बम मिलने की घटना ने फिर से तनाव बढ़ा दिया है।

इस मामले को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। प्रियांगु का कहना है कि पुलिस ने मामले की ठीक से जांच नहीं की है, जिससे उनके ऊपर हमले का खतरा बरकरार है। उन्होंने एनआईए से इस मामले की विस्तृत जांच की मांग की है। प्रियांगु ने कहा, “मैं 100 प्रतिशत यकीन के साथ कह सकता हूं कि यह हत्या की साजिश है।”

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के भाटपाड़ा युवा अध्यक्ष अमित साव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा पर खुद बम रखकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग खुद बम रख रहे हैं और लोगों में आतंक पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। यह तीसरी बार है जब प्रियांगु के घर के पास बम मिलने की घटना हुई है। भाजपा यहां अपनी जमीन खो चुकी है और अब लोगों को भ्रमित करने के लिए अशांति फैला रही है।

फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top