Bihar

सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत,पिता और पुत्र घायल

घटना के बाद सड़क पर पड़ा शव

पूर्वी चंपारण,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सुगौली-रक्सौल एशियन हाइवे 527डी पर बने सिकरहना नदी पर बने पुल के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार चार लोगों में माँ बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बाइक पर सवार पिता-पुत्र जख्मी हो गए ।

मृतका पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कमाल पीपरा गांव की फिरोज आलम पत्नी सलमा खातून (24)और 2 वर्षीय पुत्री कृति खातून बताई गई है घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची सुगौली थाना की पुलिस टीम ने एंबुलेस से पिता-पुत्र सतार मिया और अब्दुल आलम दोनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां घायलों का ईलाज चल रहा है और वे खतरो से बाहर बताये गए है।साथ हीं पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कमाल पीपरा निवासी सतार मिया,अब्दुल आलम,सलमा खातून और दो वर्षीय कृति खातून सिकटा थाना क्षेत्र में अपने संबंधी के यहां एक शादी कार्यक्रम में गए थे। जहां से मंगलवार की पूर्वहान चारों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहे थे।

रास्ते में वे सुगौली में बीमार अपने एक संबंधी से मिल कर अपने घर के लिए निकले ही थे,कि इसी बीच सिकरहना पुल के समीप रक्सौल की ओर से आ रही टैंकर की चपेट में आ गए और घटना घट गई।पुलिस ने टैंकर और चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कारवाई में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top