Madhya Pradesh

उज्जैन : विद्युत विभाग का लाइनमैन ₹4000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उज्जैन : विद्युत विभाग का लाइनमैन ₹4000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उज्जैन, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोकायुक्त ने विद्युत विभाग के लाइन में को मंगलवार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मामले में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

लोकायुक्त एस पी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदक पवन सगीत्रा द्वारा 25 अक्टूबर को एक लिखित शिकायत की थी, जिसका सत्यापन डीएसपी बसंत श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिसमें यह पाया गया कि आवेदक पवन सगीत्रा के द्वारा उसके खेत पर बिजली का खंबा ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गलती से गिर गया था जिसको वापस लगवाने के लिए लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड घिनोदा, जिला उज्जैन द्वारा 8000 की रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें ₹4000 पूर्व में ही उसके द्वारा दिए गए थे। बाकी के ₹4000 लेकर आज 29 अक्टूबर को आवेदक पवन सगीत्रा को घिनोदा बुलाया था। जहां घिनोदा चौपाटी पर उसे रिश्वत के ₹4000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। टीम में बसंत श्रीवास्तव डी एस पी लोकायुक्त उज्जैन, आरक्षक शिवकुमार शर्मा, आरक्षक विशाल रेशमिया, आरक्षक संदीप कदम एवं सहायक ग्रेड 3 रमेश डाबर शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top