HimachalPradesh

रोजगार मेला में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने 359 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

शिमला में आयोजित रोजगार मेला

शिमला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धनतरेस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली देशभर के 51 हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी

के नियुक्त पत्र सौंपे। इसी क्रम में शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने 359 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्त हुए साथियों का दायित्व अब जनसेवा है। आज दिए जा रहे नियुक्ति युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पत्र केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को समझना चाहिए कि समाज और जनसेवा ही मनुष्य की असली दायित्व है और नवनियुक्त युवाओं को जनकल्याण से खुद को जोड़ना चाहिए।

नियुक्ति पाने वाले युवाओं ने केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कई देशों में आर्थिक मंदी की मार के बीच भारत सरकार युवाओं को रोज़गार देने का सराहनीय कार्य कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top