मुंबई, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के लिए 4 सीटें छोड़ी है। इससे भाजपा ने सहयोगी दलों की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया है।
जानकारी के अनुसार भाजपा को एनडीए गठबंधन में 150 सीटें मिली हैं। इनमें से भाजपा अब तक राज्य में 146 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इसके बाद भाजपा ने अपने कोटे से 4 सीटें सहयोगी दलों के लिए जारी कर दी है। इनमें कालीना सीट रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया, अमरावती में बडनेरा सीट निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा को समर्थन में, गंगाखेड में राष्ट्रीय समाज पार्टी और शाहुवाड़ी से जनसुराज्य शक्ति पार्टी के विनय कोरे को समर्थन देने का ऐलान किया गया है। इसी तरह मुंबई की कालीना विधानसभा क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया को भाजपा ने सीट दिया है। इस सीट पर आरपीआई ने अमरजीत सिंह को उतारने का निर्णय लिया है और अमरजीत मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में रवि राणा को भाजपा के समर्थन से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं और इन लोगों ने भाजपा का विरोध करना शुरू कर दिया है।
(Udaipur Kiran) यादव