CRIME

पिता ने मासूम बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, गिरफ्तार 

हैवान पिता ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को कुल्हाड़ी से डाला काट,पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

– पत्नी से झगड़ने के चलते नाराजगी में वारदात को दिया अंजाम

चित्रकूट,28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को पत्नी से झगड़ने के बाद गुस्से में आकर पिता ने अपने मासूम बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बाद में घर में आग लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

दुबारी गांव में रहने वाले राजकुमार उर्फ भीमसेन निषाद का सोमवार सुबह अपनी पत्नी शिव कुमारी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान उसने अपने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट शुरु कर दी। शोरगुल सुनकर बगल में ही अपने दूसरे बेटे के साथ रह रहे राजकुमार का पिता नत्थू प्रसाद वहां पहुंच गया। किसी तरह उसने कमरे में सो रहे तीनों बच्चे अनुज, कोमल और कुंती बाहर निकाल लिया। वहीं सत्यम कमरे में सोता रहा। इस बीच पत्नी के झगड़े से अपना आपा खो चुके पति राजकुमार ने कुल्हाड़ी से बेटे सत्यम की काटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित ने घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर मकान में आग लगा दी। राजकुमार के पिता और पत्नी की शोरगुल सुनकर पड़ोसी पहुंचे। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को देते हुए आग को बुझाना शुरू कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह मकान में लगी आग को बुझाया और अंदर छिपे राज कुमार को पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी से झगड़ने के बाद युवक ने कुल्हाड़ी से काट कर अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी है। हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top