Uttrakhand

स्कूल चौकीदार की हत्या में स्कूल के ड्राइवर व माली सहित तीन गिरफ्तार 

इकबाल की हत्या में आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने गत पांच अक्टूबर को जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक स्कूल के चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चौकीदार की हत्या स्कूल के ही माली व ड्राइवर ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर की थी।

थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा के मुताबिक पांच अक्टूबर को झबरेड़ा स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में नियुक्त चौकीदार इकबाल को निर्ममता से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया था। डॉक्टर द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस टीम ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो स्कूल में ही तैनात ड्राइवर टिंकू से पूछताछ की गई जिससे हत्या के इस मामले में स्कूल के माली राजा व उसके रिश्तेदार दीपक का नाम प्रकाश में आया। तीनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि मृतक इकबाल हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में चौकीदारी के साथ स्कूल में नियुक्त ड्राइवर, माली के कामों की देखरेख भी करता था। आरोपित टिंकू (ड्राईवर) व राजा (माली) चौकीदार इकबाल द्वारा समय-समय पर की जाने वाली टोकाटाकी से नाराज चल रहे थे।

घटना वाले दिन टिंकू व राजा ने अपने एक रिश्तेदार दीपक के साथ शराब पी और इकबाल को सबक सिखाने का फैसला किया। तीनों बाउंड्री फांदकर स्कूल घुसे और लाठी डंडों से इकबाल की पिटाई कर फरार हो गए। बाद में इकबाल की मौत हो गई।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते टिंकू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम माजरी समसपुर खुण्डेवाली थाना झबरेड़ा, दीपक उम्र 27 वर्ष निवासी शिवपुर देवबंद सहारनपुर उ.प्र. व राजा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम माजरी खुण्डेवाली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top