जम्मू,, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सांबा जिला के विजयपुर में आज कांग्रेस की समीक्षा समिति विजयपुर में पहुंची और कौर कमेटी की बैठक हुई ।बैठक में समिति के कांग्रेस के चीफ प्रवक्ता रवींद्र शर्मा , वैद महाजन इस अवसर पर सांबा में हुई कांग्रेस की हार को लेकर मंथन किया गया किन कारणों से हार हुई किया वजह रही इन सब पर चर्चा हुई बैठक में कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ से उमीदवार यशपॉल कुंडल ,बबल गुप्ता, कांग्रेस नेता बबल गुप्ता उपस्थित रहे और हार पर चिंता मंथन किया गया । कमेटी सदस्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जम्मू संभाग की सब सीट पर हार का सामना करना पड़ा उन्होंने कहा हम EVM पर आरोप नहीं लगाते मगर हार की क्या कारण रहा ये पता लगाने के लिए कांग्रेस ने एक समिति बनाई है वो हार के कारणों का पता आंकलन लगा रही है फिर जाकर ये रिपोर्ट केंद्र में भेजी जाएगी । रविंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावो में भाजपा मतदाताओं में शराब और पैसे वितरण कर वोट लिए उन्होंने कहा चुनाव आयोग को जांच पड़ताल करवाई करनी चाहिए उन्होनें कहा चुनाव आयोग ने हमे अपनी गाड़ियों में झण्डे नहीं लेने दिए जा रहे थे मगर भाजपा पर कोई सख्ती नहीं की गई उन्होंने कहा भाजपा ने शराब और पैसे बांट कर वोट हासिल कर धंदली की उन्होंने कहा प्रशासन भी कही न कही कटघरे में है उनके ही देख रेख में ये सब धंदली हुई है ।
जब हमने पूछा कि पार्टी में गुट बाजी का भी नुकसान हुआ उन्होंने कहा टिकट मिलना या न मिलना गुट बाजी से नुकसान नहीं हुआ उन्होंने कहा उम्मीदवारों की 2,34 हजारों से नहीं 20 हजारों से हार होना ये भी चिंता और शक ओर जताता है हेराफेरी का उन्होंने कहा इन बैठकों में हार पर चिंता मंथन होगा और पार्टी में ओर जायदा सुधार किया जाएगा ।
रविंद्र शर्मा ने ये भी आरोप लगाया कि भाजपा पाकिस्तान पर राजनीतिक करती है लोगो को गुमराह करती है उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमत्री मनमोहन सिंह दस साल पाकिस्तान नहीं गए मगर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो बिना भुलाए पाकिस्तान ब्रायनी खाने चले गए ।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता