मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धनतेरत को लेकर अबकी बार लोगों में कुछ भ्रम है और कोई 30 को कह रहा तो कोई 29 अक्टूबर को। ऐसे में ज्योतिषाचार्य आचार्य गौरव कौशिक ने सोमवार को बताया कि अबकी बार त्रिपुष्कर योग में धनतेरत मनाया जाएगा जो 29 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन खरीददारी के लिए शुभ मुहूर्त है और पूरे दिन खरीददारी की जा सकती है।
महानगर के लाइनपार निवासी ज्योतिषाचार्य आचार्य गौरव कौशिक ने बताया कि इस बार धनतेरस का त्यौहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन यानी मंगलवार को खरीदारी का पूरा दिन मुहूर्त रहेगा। इस दिन जो भी चीजें खरीदी जाती हैं, वह घर में समृद्धि और धन का आगमन करती हैं। कुछ लोग इस दिन नए वाहन, सम्पत्ति या अन्य महत्वपूर्ण चीजों की भी खरीदारी करते हैं। इसके साथ ही आज के समय में इलेक्ट्रानिक्स और नए उपकरण धनतेरस पर खरीदना शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य ने कहा कि धनतेरस की त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से शुरु हो जाएगी जो 30 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 15 मिनट खत्म होगी। इस दिन प्रदोष काल शाम 5 बजकर 38 मिनट से रात्रि 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। धनतेरस के लिए 29 अक्टूबर को गोधूली काल शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
आचार्य गौरव कौशिक ने आगे बताया कि धनतेरस का त्योहार दीवाली से ठीक दो दिन पहले मनाया जाता है। दीपावली भले ही एक दिन मनाई जाती है लेकिन यह पर्व पांच दिनों का होता है। यानी धनतेरस या धनत्रयोदशी से यम द्वितीया तिथि तक। शास्त्रों में इन पांच दिनों को यम पंचक कहा गया है। इन पांच दिनों में यमराज, वैद्यराज धनवंतरि, लक्ष्मी-गणेश, हनुमान जी, मां काली और भगवान चित्रगुप्त की पूजा का विशेष विधान है। अमावस्या की तिथि एक दिन से ज्यादा रहने के कारण इस वर्ष पंच दिवसीय दीप पर्व छह दिनों में पूरा होगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल