Haryana

हरियाणा में मेट्रो के विस्तार के लिए कराई जाएगी मैपिंग

पानीपत से होते हुए करनाल पहुंचेगी आरआरटीएस

दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम-फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए तैयार होगा रोडमैप

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मेट्रो विस्तार को लेकर कवायद शुरू कर दी है। एनसीआर में हरियाणा के कई नगराें की दिल्ली की दूरी घटाने और आमजन के सफर को सुगम बनाने के लिए मेट्रो विस्तार की मैपिंग कराई जाएगी। खासकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और झज्जर में मेट्रो विस्तार की कार्य योजना तैयार होगी। इसके साथ ही रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का दिल्ली से पानीपत की बजाय करनाल तक विस्तार किया जाएगा, इसको लेकर भी केंद्र सरकार ने कदम बढ़ाया है।

हरियाणा में मेट्रो लाइन के विस्तार और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर को दिल्ली से पानीपत की बजाय करनाल तक विस्तार करने को लेकर मैपिंग होगी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच हुई बैठक के बाद मनोहर लाल के ओएसडी मीडिया सुदेश कटारिया ने सोमवार को पूरी जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि मेट्रो रेल लाइन और आरआरटीएस की सुविधा बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इनमें मेट्रो को गुरुग्राम के पालम विहार से एयरपोर्ट को जोड़ने का रोडमैप तैयार होगा, दो अलग-अलग लाइन बिछाने पर भी संभावनाओं को तलाशा जाएगा। मेट्रो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम के पालम विहार को एयरपोर्ट लाइन से दो रूट पर जोड़ने पर अध्ययन होगा। दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम-फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए आरआरटीएस की संभावनाओं को तलाशा जाएगा और इसका अध्ययन किया जाएगा। कटारिया ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पंचगांव तक की प्रस्तावित मेट्रो लाईन को बिछाने का खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी और इसकी परियोजना की डीपीआर प्राप्त होने के बाद मंजूरी केंद्रीय मंत्रालय द्वारा 15 दिन के भीतर दे दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top