RAJASTHAN

उत्तर पश्चिम रेलवे मना रहा सतर्कता जागरुकता सप्ताह : रेलकर्मियों को करेंगे सत्यनिष्ठा के प्रति जागरूक

उत्तर पश्चिम रेलवे मना रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह : रेलकर्मियों को करेंगे सत्यनिष्ठा के प्रति जागरूक

बीकानेर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे पर 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मुख्यालय एवं मंडलों पर सतर्कता जागरुकता पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि थीम पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रथम दिन साेमवार को मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्य में सत्यनिष्ठा रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा रेल कर्मियों को सत्यनिष्ठा के प्रति सदैव जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के दौरान मुख्य सतर्कता अधिकारी व वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी के सिंह, प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिका पांडे तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। गुप्ता ने नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा दी गई रोचक प्रस्तुति के लिए उन्हें पुरस्कृत किया।

कार्य के प्रति सत्यनिष्ठा पर एक कविता पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया और स्वरचित कविताओं की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में राकेश दीक्षित/कार्यालय अधीक्षक प्रथम, पार्वती देवी/ वरिष्ठ लिपिक द्वितीय तथा रविन्द्र सिंह कार्यालय अधीक्षक तृतीय स्थान पर रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top