Maharashtra

ठाणे मनपा हटायेगी अनधिकृत बोर्ड और पोस्टर , ,आयुक्त ने दिए निर्देश

Tmc will remove illegal bords and posters

मुंबई,28अक्टूबर (हि. स. ) । ठाणे मनपा क्षेत्र में अब सभी अनधिकृत बोर्ड और पोस्टर हटाने का रही है।आज ठाणे मनपा आयुक्त ने सभी सहायक आयुक्त चुनाव अवधि के दौरान कलेक्टरेट की अनुमति के बिना लगाए गए सभी दिवाली शुभकामनाओं या ऐसे अनधिकृत बोर्ड, पोस्टर पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। शिकायत मिली है कि कुछ स्थानों पर पैनलों के अस्थायी फ्रेम बरकरार दिखाए गए हैं। नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने निर्देश दिए हैं कि बोर्डों के फ्रेम भी हटाए जाएं।

आज सोमवार को ठाणे नगर निगम के सिविक रिसर्च सेंटर में आयोजित विभाग प्रमुखों की बैठक में आयुक्त सौरभ राव ने अनधिकृत होर्डिंग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। आचार संहिता लागू होने के बाद नगर निगम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सभी बोर्ड और पोस्टर हटा दिये गये थे. ।अब दिवाली के दिन हैं तो संभावना है कि एक बार फिर शुभकामनाओं के बोर्ड लगाए जाएंगे. आयुक्त राव ने यह भी बताया कि ऐसे शुभकामना बोर्ड केवल वही लगा सकते हैं जिनके पास जिला चुनाव अधिकारी की अनुमति हो।

इस बैठक में अपर आयुक्त संदीप मालवी, अपर आयुक्त प्रशांत रोडे, सिटी इंजीनियर प्रशांत सोनगरा सहित सभी उपायुक्त, मंडल उपायुक्त, सहायक आयुक्त, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. उपायुक्त (मुख्यालय) जी. जी। बैठक में प्रस्तुतीकरण का संचालन गोदेपुरे ने किया।

मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी चुनाव निर्णय अधिकारियों के समन्वय से मतदाताओं के लिए जहां भी आवश्यक हो, रैंप, शौचालय की सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था की योजना बनाई जानी चाहिए। आयुक्त राव ने कहा कि मतदाताओं को असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाये.।

इधर दीपावली अवकाश को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग इस बात का ध्यान रखें कि दैनिक सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू रहे। वहीं, नागरिकों की शिकायत है कि निर्माण परियोजनाओं के क्षेत्र में सड़कें कीचड़ और धूल से भर रही हैं. । ठाणे मनपा आयुक्त ने आयुक्त राव ने यह भी कहा कि नगर विकास विभाग सभी बिल्डरों को फिर से निर्देश दे कि इलाके की सड़कें क्षतिग्रस्त नहीं होंगी और समय-समय पर उन पर पानी का छिड़काव किया जायेगा.।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top