Uttar Pradesh

जैन तीर्थ स्थली फाजिलनगर में बस अड्डा के लिए हुआ सर्वेक्षण

बस अड्डा

कुशीनगर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

कुशीनगर में स्थित जैन तीर्थस्थली पावानगर (फाजिलनगर) में बस अड्डा बनेगा। इसके लिए नगर पंचायत ने अपनी 0.3160 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी है। सोमवार को अधिकारियों ने इसका सर्वेक्षण भी किया। बस अड्डा बन जाने से देशी विदेशी पर्यटकों सहित क्षेत्रीय जनता को भी सुविधा होगी। राज्य सरकार ने दो करोड़ का बजट स्वीकृत किया है।

नगर पंचायत ने पिपरा रज्जब में फोरलेन मार्ग पर स्थित 0.3160 हेक्टेयर भूमि उप्र परिवहन निगम के नाम करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस भूमि पर दो करोड़ की बजट से हाइटेक बस अड्डे का निर्माण होगा। विभाग के नाम भूमि स्थानांतरण की कार्रवाई पूर्ण होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर परिवहन निगम के रविंद्र राय व रामायण प्रसाद ने भूमि का निरीक्षण किया और स्थल को बस अड्डा के लिए उपयुक्त बताया। महात्मा बुद्ध एवं 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी से जुड़े इस महत्वपूर्ण स्थल पर अब तक बस अड्डा नहीं बन सका है। देश विदेश से आने वाले पर्यटक एवं क्षेत्रीय लोगों को फोरलेन पर उतरना पड़ता है या मार्ग पर खड़े होकर ही वाहनों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इस कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इसको लेकर कई बार आंदोलन भी हो चुका है। अब प्रदेश सरकार ने फाजिलनगर में बस अड्डा बनाने को मंजूरी दे दी है। परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि फाजिलनगर में बस अड्डा बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। भूमि का हस्तानांतरण होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। निर्माण कार्य पर दो करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता

Most Popular

To Top