ग्वालियर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बच्चों के आधार अपडेट कराने एवं नए आधार बनाने के लिये दिवाली के बाद विशेष अभियान चलाकर स्कूलों में शिविर लगाएं। पाँच वर्ष की आयु पूरी कर चुके स्कूली बच्चों की बायोमैट्रिक अपडेट इन शिविरों में कराएँ। साथ ही 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार में दस्तावेजों का अपडेशन भी कराया जाए। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में उपलब्ध सभी आधार किटों को क्रियाशील करने पर बल दिया, जिससे आधार अपडेशन का काम तेजी से हो सके।
सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधार किटों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही बैंकों से संबंधित आधार पंजीयन केन्द्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बच्चों के नए आधार नामांकन के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की मोबाइल आधार किट से गाँवों में शिविर लगाने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आधार नामांकन सत्यापन से संबंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर नरेश गुप्ता व सूर्यकांत त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, डीपीसी रविन्द्र सिंह तोमर, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस आशीष जैन तथा यूआईडीएआई प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व महिला बाल विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है आधार सेवा केन्द्रों की जानकारी
यूआईडीएआई प्रबंधक ने बैठक में जानकारी दी कि यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की वेबसाइट http://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से निकटतम आधार सेवा केन्द्र का पता लगाकर आधार अपडेशन व नए आधार बनवाए जा सकते हैं। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये आधार नामांकन की सुविधा सभी डाक घरों और लोक सेवा केन्द्रों में भी उपलब्ध है।
(Udaipur Kiran) तोमर