Madhya Pradesh

सीहोरः बारह खंभा मेला की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

बारह खंभा मेला की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

– सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, मंदिर परिसर तथा मेला स्थल का किया निरीक्षण

सीहोर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इछावर के ग्राम देवपुरा में आगामी 02 नवंबर को आयोजित होने वाले बारह खंबा मेला क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है। इस मेले में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इस मेले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सोमवार को बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मेले के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर एवं ने मंदिर परिसर तथा बारह खंभा मेला स्थल का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मेले में लगने वाले झूलों की मजबूती की जांच पहले ही कर ली जाए ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने मेला क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, चिकित्सा सेवाएं और आवासीय सुविधाओं की सुचारू व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। बैठक में एसडीएम जमील खान, इछावर तहसीलदार ऋतु भार्गव, इछावर जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top