जींद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एफएलएन के तहत जिलेभर के 424 प्राइमरी राजकीय स्कूलों में सोमवार को पीटीएम सहित रामलीला मंचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक ओर पीटीएम में जहां अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ बैठक कर विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में चर्चा की, वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों ने रामलीला के दौरान सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, रावण-अंगद संवाद और भरत मिलाप जैसे रोचक दृश्यों का मंचन किया।
विद्यार्थी बाल रामलीला में भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, अंगद, सुग्रीव सहित रामायण के अन्य पात्रों का किरदार निभाते नजर आए। इसके अलावा अभिभावकों काे स्कूलों का भ्रमण करवाया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल का मैदान, मिड डे मील, किचन गार्डन, क्लास रूम व निपुण प्रदर्शनी दिखाई गई। वहीं 24 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक हुए आकलन में टीचर एप पर उपलब्ध विद्यार्थियों की रिपोर्ट भी अभिभावकों को दिखाई गई, जिससे अभिभावकों ने अपने बच्चों की पढ़ाई के स्तर व प्राप्त किए गए अंकों के बारे में जानकारी हासिल की। जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी, डाइट प्रिंसिपल डॉ. विजय लक्ष्मी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र व एफएलएन जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ ने विद्यालयों का अवलोकन किया।
एफएलएन कोऑर्डिनेटर ने बताया कि जिलेभर के 424 प्राथमिक स्कूलों में 39 हजार 104 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस प्रकार की गतिविधियों से शिक्षक व अभिभावकों में अपनापन बढ़ता है जिससे शिक्षा स्तर को बढ़ाने मे सहयोग मिलता है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुभाष वर्मा बताया कि जिलेभर के प्राइमरी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके लिए शिक्षकों ने अभिभावकों को व्हाट्सएप से मेसेज भेजकर उन्हे आमंत्रित किया। विद्यालयों मे प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अभिभावकों को टीचर एप से बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट से अवगत करवाया गया। एक दीया विद्यालय के नाम व निपुण रामलीला इस अभिभावक शिक्षक बैठक का मुख्य आकर्षण बिंदु रहा।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा