CRIME

कपड़े की फेरी लगाकर मोबाइल चुराने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, 60 मोबाइल जब्त

गिरफ्तार मोबाइल चोर

सोनभद्र, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने झारखंड राज्य के एक बाल अपचारी समेत छह मोबाइल चोरों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 60 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इन सभी के खिलाफ बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, प्रयागराज जिले में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार को बीना निवासी भोकलो दास ने शक्तिनगर थाना में तहरीर देकर बताया कि 24 अक्टूबर की शाम पांच बजे के करीब अज्ञात चार लड़कों ने बीना मार्केट में झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर चले गये। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लग गई थी। सोमवार सुबह पुलिस को सुचना मिली की कुछ संदिग्ध लड़के बीना बाजार में घूम रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर एक बाल अपचारी समेत छह लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अनपरा स्थित किराए के मकान से 60 मोबाइल बरामद किया।

एएसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग वर्तमान समय में डिबुलगंज अनपरा में किराये के कमरे में रह रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों में किराये का कमरा लेकर उस क्षेत्र और आसपास के बाजारों में जाकर कपड़े की फेरी लगाते हुए मोबाइल चुरा लेते हैं। उससे बिहार और बंगाल में जाकर अच्छा पैसा कमाते हैं।

पकड़े गए अभियुक्तों में झारखंड राज्य के साहेबगंज जिला निवासी कुन्दन कुमार महतो, गौतम कुमार महतो, अर्जुन मण्डल, गोविन्द कुमार महतो, गोगा नोनिया और एक बाल अपचारी है। गौतम के खिलाफ छह, कुन्दन पर चार, गोगा नोनिया पर दो और अर्जुन के खिलाफ एक—एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार सभी आरोपियों पर सम्बधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top