रामगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड के युवाओं और महिलाओं को 5 साल सिर्फ ठगा है। यदि झारखंड के इतिहास में विकास की गाथा देखें तो पिछले 5 साल का नुकसान बहुत बड़ा है। हेमंत सरकार सिर्फ 500 देकर होली और दिवाली मनाती है जबकि मूलभूत सुविधाएं गायब हैं। यह बातें सोमवार को रामगढ़ में आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी के नामांकन आशीर्वाद सभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कही।
सिद्धो कान्हू मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि आज हम जिस जगह पर खड़े हैं वहां की विकास गाथा में सबसे बड़ा योगदान एनडीए गठबंधन का है। वर्ष 2004 से 2024 तक देखें तो चंद्र प्रकाश चौधरी ने विकास की जो लकीर खींची है उसे पाटना नामुमकिन है। यहां पंचायत को प्रखंड बनते लोगों ने देखा। अनुमंडल को जिला बनते हुए लोगों ने देखा। गांव की गलियों को पक्की सड़क बनते हुए लोगों ने देखा है। इन सब के पीछे आजसू का नेतृत्व रहा है। आज हेमंत सोरेन पूरे राज्य की बागडोर संभालने की बात करते हैं लेकिन हकीकत यह है कि उन्होंने अपनी गृह जिला में भी झांक कर नहीं देखा। 5 लाख हर साल नौकरी का वादा करने वाली सरकार, 10 हजार युवाओं को भी नौकरी नहीं दे सकी।
पढ़ाई, दवाई, न्याय और कमाई हमारा मुख्य एजेंडा
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए का मुख्य एजेंडा पढ़ाई, दवाई, न्याय और कमाई है। इसका मतलब है समाज के हर वर्ग को बेहतर शिक्षा मिले। पंचायत से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य विभाग से सुदृढ़ हो, आम नागरिकों को न्याय के लिए भटकना न पड़े और इसी राज्य में हर युवा को रोजगार मिले। कांग्रेस-झामुमो सरकार के मंत्रियों ने सिर्फ भवन बनाने को विकास का रूप दिया जबकि हालत यह है कि अस्पतालों में ना तो डॉक्टर हैं, ना नर्स और ना दवाइयां। कैसे गरीबों का इलाज होगा? व्यवस्था को इस सरकार ने पंगू बना दिया है। अधिकारियों की हालत ऐसी है कि 6 महीने में तबादले हो रहे हैं।
झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार : चंद्र प्रकाश चौधरी
सभा में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनना तय है। कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने लोगों को सिर्फ छला है। प्रश्न पत्र लीक हुए, नेताओं ने नौकरियां बेची, इसी वजह से आज अधिकारी जेल जा रहे हैं। जनता आक्रोशित है और राज्य में परिवर्तन की लहर वह चली है। इस बार गठबंधन दल के सभी कार्यकर्ता तालमेल मिलाकर रामगढ़ में इतिहास लिखेंगे। महिलाओं पर हुए अत्याचार, युवाओं के साथ हुई ठगी और किसानों के मिले धोखे का खामियाजा इस सरकार को भुगतना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश