Haryana

सोनीपत: नेशनल स्टाइल कबड्डी में किलोई ने ट्राफी जीती

28 Snp-4     सोनीपत: सरपंच कर्मबीर पहलवान उर्फ कर्मा         ने मुख्यअतिथि वीरेंद्र कादियान अधिवक्ता युद्धवीर रापरिया, संदीप बेनीवाल, जसवंत,         अनुपम रापरिया आदि को सम्मानित करते हुए।
खिलाडि़यों के साथ चीफ गेस्ट

-शेखपुरा में नेशनल

स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट में किलोई ने 4 अंकों से पानीपत को हराया

-प्रदीप किलोई को बेस्ट

कैचर और मोहित जींद को बेस्ट रेडर घोषित

सोनीपत, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शेखपुरा गांव के आईडीएम स्कूल के मैदान पर जनसेवा समिति शेखपुरा

द्वारा नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 36 टीमों ने

भाग लेकर अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक देवेंद्र

कादियान के अनुज और समाज सेवी वीरेंद्र कादियान द्वारा किया गया,जिन्होंने खिलाड़ियों

को प्रोत्साहित किया।

इस प्रतियोगिता में किलोई और पानीपत की टीमों के बीच फाइनल

मुकाबला हुआ। इस रोचक मैच में किलोई की टीम ने पानीपत को चार अंकों से हराकर खिताब अपने

नाम कर लिया। विजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और सेकंड विजेता पानीपत टीम

को 5100 रुपये से सम्मानित किया गया। खेल में विशेष प्रदर्शन करने वाले प्रदीप किलोई को बेस्ट कैचर

और मोहित जींद को बेस्ट रेडर घोषित कर उन्हें 1100-1100 रुपए का इनाम दिया गया। मुख्य

अतिथि वीरेंद्र कादियान ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक

खेल हमारे देश की मिट्टी से जुड़े होते हैं और युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित कर उनकी

शारीरिक व मानसिक क्षमताओं को विकसित करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का समापन

सरपंच कर्मबीर पहलवान उर्फ कर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top