Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान देश में डिजिटल दुनिया से जुड़े लोगों को एक नई राह दिखा रहा : धर्मेन्द्र प्रधान

आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का दायित्व संभाला था, तब पूरे देश में गिने चुने ही स्टार्टअप थे। जबकि आज 1 लाख 40 हजार स्टार्टअप हो चुके हैं। देश में अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन का गठन हो चुका है। उसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हर स्तर पर पूरे देश में अनुसंधान को बढ़ावा देकर 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करना है। रविवार को रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ को लेकर सजग रहने को कहा है। इसको लेकर पूछे गए सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत एक वैश्विक डिजिटल महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। ऐसे समय में, इसकी नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। हमें इसका गहन अध्ययन करना होगा और नई चुनौतियों का सामना करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान देश में डिजिटल दुनिया से जुड़े लोगों को एक नई राह दिखा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए ‘रुको-सोचो-एक्शन लो’ का मंत्र दिया था। उन्होंने बताया कि कभी भी आपको इस तरह के कॉल आए तो डरना नहीं है। आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से इस तरह पूछताछ कभी नहीं करती।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top