फारबिसगंज/अररिया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में सोमवार को अररिया समाहरणालय परिसर से अररिया जिले के 40 मत्स्य कृषकों के जत्था को भ्रमण दर्शन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अररिया जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अररिया अपर समाहर्ता, अररिया अनुमंडल पदाधिकारी , अररिया जिला भू-अर्जन पदाधिकारी , जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया सहित संबंधित पदाधिकारी एवं सुपौल रवाना होने वाले जिले के सभी मत्स्य कृषक उपस्थित थे। वही, इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी अररिया द्वारा बताया गया कि सुपौल जिले में किये जा रहे मत्स्य पालन के विभिन्न गतिविधियों जैसे बॉयोफलॉक टैंक आधारित मत्स्य पालन, बायोफलॉक तालाब में मत्स्य पालन, चौर का विकास, फीड मील इत्यादि का एक दिवसीय भ्रमण दर्शन एवं प्रशिक्षण कराने हेतु अररिया जिले के 40 मत्स्य कृषकों को भेजा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar