हरिद्वार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अग्निशमन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर बाजार का निरीक्षण कर व्यापारियों को आबादी क्षेत्र में पटाखा बाजार नहीं लगाने के निर्देश दिए। दीवाली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत फायर स्टेशन ऑफीसर शिशुपाल सिंह नेगी और ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में फायर और पुलिस की टीम ने ज्वालापुर बाजार का निरीक्षण किया।
इस दौरान फायर स्टेशन ऑफिसर ने पटाखा व्यापारियों को निर्धारित स्थान पर पटाखा बाजार लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि पटाखा विस्फोटक पदार्थों की श्रेणी में आता है, इसलिए आबादी वाले क्षेत्र में कहीं भी पटाखे की बिक्री नहीं होगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित मानकों का पालन जरूरी है। मानकों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आबादी क्षेत्र में पटाखे बेचने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला