-संत समागम 16 से
18 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा तैयारियों में लगे सेवादार
सोनीपत, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सतगुरु माता सुदीक्षा की असीम कृपा से संत निरंकारी
आध्यात्मिक स्थल, गन्नौर-समालखा हल्दाना बोर्डर स्थित मैदानों में 77वां वार्षिक संत
समागम 16 से 18 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह समागम प्रेम, शांति और एकत्व का
संदेश देता है और संपूर्ण मानवता के कल्याण हेतु समर्पित है। समागम में देश-विदेश से
लाखों श्रद्धालु शिरकत करेंगे, जो विभिन्न धार्मिक, जातीय और सांस्कृतिक बंधनों को
त्यागकर एकता की भावना से ओत-प्रोत होकर संगठित होगे।
इस तीन दिवसीय समागम में भक्तजन गीत, विचार और कविताओं के
माध्यम से अपनी भक्ति व्यक्त करेंगे। सतगुरु माता सुदीक्षा जी और निरंकारी राजपिता
जी के प्रवचनों के अमूल्य मार्गदर्शन से सभी लाभान्वित होंगे। इस वर्ष का समागम का
विषय विस्तार, असीम की ओर है, जो मानवीय सीमाओं
को उत्कृष्ट करता हुआ दिव्यता का आह्वान करता है। समागम की भव्यता को सफल बनाने हेतु निरंकारी मिशन के हजारों
भक्त और सेवादार लंबे समय से तैयारियों में जुटे हैं। सुबह से लेकर रात तक, हर आयु-वर्ग
के सेवादार सेवा में रत रहते हैं। उनकी भक्ति और समर्पण का दृश्य अत्यंत प्रेरणादायक
है। कुछ लोग जमीन समतल कर रहे हैं, कुछ टेंट लगा रहे हैं और कुछ लंगर व प्रकाशन की
सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित कर रहे हैं।
समागम के समन्वयक जोगिंदर सुखीजा ने सोमवार को बताया कि सभी
आगंतुकों के लिए भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आगमन-प्रस्थान की हर सुविधा का विशेष ध्यान
रखा गया है। राज्य प्रशासन का भी हर प्रकार का सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे समागम
का संचालन वैधानिक रूप से सुनिश्चित हो सके। शीघ्र ही यह आध्यात्मिक स्थल एक विशाल
भक्ति के नगर का रूप ले लेगा, जहां विश्वभर से लाखों संत-महात्मा शामिल होंगे। मानवता
और भक्ति के इस अद्वितीय संगम में सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना