अररिया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
अररिया समाहरणालय परिसर से जिले के 40 मत्स्य कृषकों का जत्था को भ्रमण दर्शन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सुपौल जिला के लिए रवाना किया गया।
डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अमित रंजन द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी समेत एवं सुपौल रवाना होने वाले मत्स्य कृषक उपस्थित थे।
इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुपौल जिले में किये जा रहे मत्स्य पालन के विभिन्न गतिविधियों जैसे बॉयोफलॉक टैंक आधारित मत्स्य पालन, बायोफलॉक तालाब में मत्स्य पालन, चौर का विकास, फीड मील इत्यादि का एक दिवसीय भ्रमण दर्शन एवं प्रशिक्षण कराने हेतु अररिया जिले के 40 मत्स्य कृषकों को भेजा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर