चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने 105 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने
के बाद कपूरथला निवासी लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार करके उसकी कार से
6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि
यह हेरोइन लवप्रीत सिंह ने हनुमानगढ़ राजस्थान से प्राप्त की थी और उसे एक अन्य
ड्रग पेडलर नवजोत सिंह को सौंपना था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। यह मामला तब सामने आया, जब पंजाब पुलिस ने अमृतसर में 105
किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप को जब्त किया था। इस खेप के पकड़े
जाने के बाद से ही पंजाब के काउंटर इंटेलिजेंस विभाग ने इसकी गहराई से जांच शुरू की।
पकड़ी गई हेरोइन के बाद जांच के दौरान पुलिस ने ड्रग तस्करी से
जुड़े अन्य लोगों की शिनाख्त शुरू की। इस सिलसिले में अमृतसर और पंजाब के
अन्य इलाकों में कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने छानबीन के दौरान यह पता
लगाया कि कपूरथला निवासी लवप्रीत सिंह भी इस ड्रग नेटवर्क का हिस्सा है। बताया जा
रहा है कि लवप्रीत सिंह राजस्थान के हनुमानगढ़ से हेरोइन की खेप पंजाब लाया था। उसका
काम हेरोइन को नवजोत सिंह तक पहुंचाना था, जो खुद भी इस
गिरोह का सक्रिय सदस्य था। नवजोत सिंह को सीआई ने एक दिन पहले ही, 105 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया था। लवप्रीत की गिरफ्तारी के साथ ही
पुलिस को इस नेटवर्क की अन्य महत्वपूर्ण कड़ियों को उजागर करने में मदद मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा