– पैड न्यूज तथा फैक न्यूज की सतत मॉनिटरिंग की जाएः व्यय लेखा प्रेक्षक
सीहोर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त व्यय लेखा प्रेक्षक सुनीतिंदर सिंह वालिया (आईआरएस) ने रविवार को बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के तहत कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक- 101 में बनाए गए मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेल में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार से संबंधित विज्ञापनों, पेड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन की कोई सूचना या समाचार प्रकाशित व प्रसारित होने पर तत्काल संज्ञान में लाए, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने निरीक्षण के दौरान व्यय लेखा प्रेक्षक सुनीतिंदर सिंह वालिया को विस्तार से जानकारी दी।
व्यय लेखा प्रेक्षक सुनीतिंदर सिंह वालिया ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सी-विजिल, एनजीआरएस पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा उन पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पूरी सजगता एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी सेल के साथ ही व्यय लेखा प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, सहायक संचालक एवं एमसीएमसी की सहायक नोडल अधिकारी दिव्या राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निर्वाचन गतिविधियों की व्यय लेखा प्रेक्षक ने की समीक्षा
व्यय लेखा प्रेक्षक सुनीतिंदर सिंह वालिया (आईआरएस) ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के कक्ष में बैठक आयोजित कर बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन की अब तक की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार के सभी व्यय को दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि एसएसटी चेक पोस्ट पर लगातार सघन चेकिंग की जाए। इसके साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया में उम्मीदवारों द्वारा प्रचार प्रसार पर किए जाने वाले व्यय की सतत निगरानी रखी जाए तथा इसे अभ्यार्थियों के व्यय लेखा में जोड़ा जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर