Madhya Pradesh

भाेपाल: घर की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसी महिला, पहले भी हाे चुके हादसे 

भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के कराेंद इलाके में रविवार दाेपहर काे एक महिला घर की छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। महिला काे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले नवरात्रि के दिन चार युवक भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए थे। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने बिजली कंपनी के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार निशातपुर थाना क्षेत्र के करोंद स्थित रतन कॉलोनी में रविवार दोपहर 12 बजे ब 40 वर्षीय किरण जाटव अपने घर की छत पर काम कर रही थी। इस दौरान वह हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गई। जिससे वह 50% तक झुलस गई। तुरंत उसे पहले सांई हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। फिर हमीदिया अस्पताल में ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस और फायरकर्मी मौके पर पहुंचे। फायर फाइटर पंकज यादव दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली की सप्लाई बंद कराई। किरण के पति कैलाश जाटव सब्जी का ठेला लगाते हैं। रहवासी विनोद ने बताया, कैलाश के पास मोबाइल नहीं है। इसलिए उन्हें इलाके के युवक ढूंढने निकले। मौके पर किरण के दोनों बेटे मौजूद थे, जो हादसे से दहशत में आ गए। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें समझाया।

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इसी क्षेत्र और कॉलोनी में नवरात्रि के दिन भी हादसा हुआ था। चार युवक भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए थे। क्षेत्र में झूलते हुए हाइटेंशन लाइन हादसों को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। विभाग की जानकारी में बार बार मामला लाने के बाद भी अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा लगता है कि शायद विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top