फिरोजाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को नहर में पैर फिसलने से वृद्ध की मौत हो गई। वह पशुओं को पानी पिलाने के लिए नहर किनारे गये थे। पुलिस शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना एका के गांव पेढत निवासी राजपाल सिंह (75) रविवार को पशुओं को लेकर नहर में पानी पिलाने गये थे। पशु पानी पीने के बाद नहर में घुस गये, जिन्हें बाहर निकालने के लिए वह डंडा लेकर नहर किनारे पहुंच गये। जहां पशुओं को डंडा मारकर बाहर निकालने का प्रयास करते समय उनका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गये। आस—पास पशुओं को चरा रहे लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी नहर में तलाश शुरू कर दी। स्थानीय तैराक भी मौके पर आ गये। उन्होंने नहर में छलांग लगा दी। काफी खोजबीन करने के बाद बृद्ध का शव नहर से बरामद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा का कहना है, कि पशुओं को चरा रहे बृद्ध की नहर में डूबने से मौत हुई है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़