-विशेष ऑपरेशन के तहत,
दो नए मामले दर्ज किए गए और 27 अपराधियों को गिरफ्तार किया
-154 वाहनों का चालान
किया गया
सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर और पुलिस आयुक्त सोनीपत
सतेन्द्र गुप्ता के आदेशानुसार, सोनीपत जिला पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया।
इस अभियान का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित करना है।
रविवार को पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस
आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 98 पुलिस टीमों
में 441 जवानों को तैनात किया। विशेष ऑपरेशन के तहत, दो नए मामले दर्ज किए गए और
27 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 116 ग्राम गांजा
जब्त हुआ और आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब की 288 बोतलें भी पकड़ी गईं। अपराधियों
के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, अभियान के दौरान 154 वाहनों का चालान किया गया
और आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस आयुक्त ने अपराधियों
को स्पष्ट संदेश दिया कि सोनीपत में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराध पर नकेल
कसने के साथ साथ सोनीपत में कानून व्यवस्था के प्रति जनता का भरोसा भी बढ़ाया है।
(Udaipur Kiran) परवाना