HEADLINES

केंद्रीय मंत्री नायडू ने विशाखापट्टनम व विजयवाड़ा के बीच शुरू कीं दो नई विमान सेवा

नई उड़ान सेवाएं उपलब्ध ,

राज्य में ड्राेन सिटी और विशाखापट्टनम में स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए हाे रहा कार्य: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

विशाखापट्टनम, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा के बीच दो नई उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान का उद्घाटन किया। मंत्री ने विशाखा और गोवा के बीच उड़ान सेवा शुरू करने का भी भराेसा दिया है। उन्हाेंने राज्य में ड्राेन सिटी और विशाखापट्टनम में स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए भी कार्य हाे रहा है।

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा सुबह 9:35 बजे विशाखापट्टनम से उड़ान भरेगी और 10:35 बजे विजयवाड़ा (गन्नावरम हवाई अड्डा) पहुंचेगी है। यह शाम 7:55 बजे विजयवाड़ा से रवाना होगी और रात 9:00 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इसी क्रम में इंडिगो सेवा विजयवाड़ा से शाम 7:15 बजे उड़ान भरेगी है और रात 8:20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। यही सेवा विशाखापट्टनम से रात 8:45 बजे रवाना होगी और रात 9:50 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी। इन नई उड़ानों के साथ, विशाखा और विजयवाड़ा के बीच सेवाओं की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी।

इस नई सेवा के उद्घाटन समारोह काे संबाेधित करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि स्थानीय जनता और क्षेत्र के संसद और विधायक से विशाखा और विजयवाड़ा के बीच उड़ान कनेक्टिविटी बढ़ाने का अनुरोध किया है। यह संभवत: पहली बार है जब दोनों शहरों के बीच एक ही समय में दो उड़ानें शुरू हुई हैं। लोगों की मांग के अनुरूप हमने इस रूट पर दो सेवाएं शुरू की हैं। जैसे-जैसे दोनों शहरों के बीच याता यात बढ़ेगी और अधिक सीटें उपलब्ध होंगी तब हवाई टिकटों की कीमतें कम हो जाएंगी। वर्तमान में विशाखापट्टनम से विजयवाड़ा के बीच तीन हजार रुपये में टिकट मिलना संभव हो पाएगा। मंत्री ने कहा कि विशाखापत्तनम एक बढ़ता हुआ शहर है। केंद्र एवं राज्य सरकार इसे और अधिक विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है। किसी क्षेत्र के विकास के लिए कनेक्टिविटी आवश्यक है। मंत्री ने ऐलान किया कि हम विशाखा और गोवा के बीच उड़ान सेवा शुरू करने का प्रयास करेंगे। मैं विशाखापट्टनम से अधिकतम कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की काेशिश कर रहे हैं। विशाखापट्टनम के निकट भोगापुरम में अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला हवाई अड्डा बना रहे हैं। साथ ही वहां एयर सर्विस यूनिवर्सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया है। मंत्री ने कहा कि राज्य के नये क्षेत्रों में हवाई अड्डे स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। हमने विजयवाड़ा में एक ड्रोन शो का आयोजन किया। इस ड्रोन शो ने पांच रिकॉर्ड बनाए. हमने ड्रोन सिटी के लिए ओरवाकल्लू क्षेत्र में तीन साै एकड़ जमीन आवंटित की है। विशाखापत्तनम में आगे विकास के अवसर हैं।

राममोहन नायडू ने खुलासा किया कि विशाखापट्टनम को स्पोर्ट्स हब बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top