– कांग्रेस उम्मीदवार 28 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग में दाखिल करेंगे नामांकन
– भाजपा की चाल भांप रही कांग्रेस में टिकट को लेकर मची थी रार
देहरादून, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भाजपा से पहले ही अपना उम्मीदवार घाेषित कर दिया है। रविवार काे कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है। मनाेज रावत 28 अक्टूबर सोमवार को अपना नामाकंन दाखिल करेंगे।
दरअसल, आगामी 20 नवंबर को 07-केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। चुनाव के लिए टिकट को लेकर कांग्रेस में रार मची हुई थी। हर राेज तरह-तरह के आरोप लग रहे थे। उत्तराखंड से दिल्ली तक मंथन के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने सर्वे के बाद उम्मीदवार के लिए नामों का पैनल हाईकमान को भेजा था और कांग्रेस हाईकमान ने मनोज रावत के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि टिकट को लेकर लंबे समय से मनोज रावत के नाम की चर्चा चल रही थी। अब कांग्रेस भाजपा से पहले अपना पत्ता खोल एक कदम बागे बढ़ गई है।
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर मनोज रावत को केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। जोशी ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
उपचुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस एकजुटता से झोंकेगी ताकत
कांग्रेस उम्मीदवार साेमवार काे नामांकन दाखिल करेंगे। इस माैके पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, डॉ. हरक सिंह रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत तमाम कांग्रेस नेता मनोज रावत के समर्थन में जीत की हुंकार भरेंगे। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस एकजुट है और कांग्रेस का परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण