सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने रविवार को सेक्टर-15
स्थित कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए तुरंत अधिकारियों
को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान और अंत्योदय की भावना
के साथ कार्यरत है, जिससे हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक
लगाते हुए 500 से अधिक योजनाओं को ऑनलाइन किया है। इसका परिणाम है कि पात्र व्यक्तियों
को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र योजना के
अंतर्गत हर परिवार का डाटा संकलित किया गया है, जिससे उन्हें पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान
चिरायु कार्ड जैसे लाभ घर बैठे मिल सकते हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीतियों के प्रति
जनता के भरोसे के कारण विधानसभा चुनावों में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यकाल में तीन गुना स्पीड से हरियाणा के विकास का संकल्प
लिया गया है। नौकरियों में योग्यता के आधार पर भर्ती प्रणाली के अंतर्गत सरकार ने नौकरियों
में पारदर्शिता लाई है, जिससे गरीब परिवार के युवाओं को भी मौका मिला है। मुख्यमंत्री
नायब सैनी ने भी चुनाव के दौरान युवाओं से किए अपने वायदों को पूरा करवाते हुए अपने
पद को ग्रहण करने से पहले प्रदेश में 24 हजार से अधिक युवाओं को उनकी नौकरी पर ज्वाईन
करवाया।
(Udaipur Kiran) परवाना