Madhya Pradesh

मप्र में धूमधाम से मनाई जाएगी सरदार वल्लभ पटेल और बिरसा मुंडा की जयंती 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बूथ पर सुना प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम

भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को भोपाल के वार्ड क्र. 30, बूथ क्रमांक 223 के श्री गार्डन चूनाभट्टी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और 15 नवंबर को आदिवासी महापुरुष बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती उल्लास के साथ प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोनों महापुरुषों की जयंती धूमधाम के साथ मनाएगी। लौहपुरुष सरदार पटेल और आदिवासी जननायक महापुरुष बिरसा मुंडा ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात कार्यकर्म’ में उन युवाओं को हौसला बढ़ाया जो एनिमेशन की दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाकर देश का वर्चस्व बढ़ा रहे हैं। 28 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमेशन डे मनाया जाएगा। इससे पूर्व ऐसे युवाओं का उल्लेख करने का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय, बूथ अध्यक्ष मंजीत कौर सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आत्मनिर्भर भारत बनाने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल का आह्वान किया है। हम सभी दीपावली त्योहार और अन्य अवसरों पर स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदें। स्वामी विवेकानंद ने भी उन आइडियाज की बात कही थी, जिन्हें अपनाकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की गई थी। प्रधानमंत्री उसी परिकल्पना को साकार करने का कार्य कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि दीपावली पर लोगों का जोर इस बात पर ही रहेगा और वोकल फॉर लोकल को ध्यान में रखकर खरीदारी करेंगे। प्रधानमंत्री जी ने आज के दौर में डिजिटली अरेस्ट और डिजिटल फ्रॉड पर चिंता जाहिर कर कहा कि ऐसे मामले सामने आने के बाद पहले थोड़ा रुके, फिर सोचे और उसके बाद फिर कोई एक्शन लें।

दुनिया अपना रही भारत की संस्कृति

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आज दुनिया के कई देश हमारी संस्कृति को दुनिया अपना रही भारत की संस्कृति, अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं। एनिमेशन के जरिए भारतीय संस्कृति को दुनिया भर में प्रसिद्धि तो मिल ही रही है, साथ ही वर्चुअल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल रहा है। फीड इंडिया के लिए पीएम मोदी ने आह्वान किया कि युवा से लेकर सभी लोग इस अभियान में शामिल होकर देश के फीड इंडिया मिशन को पूरा करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि फिटनेस अवेयरनेस को लेकर भी प्रधानमंत्री ने मन की बात में जिक्र किया है, भारत में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top