Gujarat

बाइकसवाराें पर गिरा बिजली का तार, करंट से दो भाइयों सहित तीन की मौत

– मृतकाें के परिजनाें ने एमजीवीसीएल पर लगाया लापरवाही का आरोप

गोधरा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंचमहाल जिले में मोरवा हडफ तहसील में भंडोई-मेथाण गांव के चौराहे के पास एक बिजली का तार टूटकर बाइकसवारों पर गिरने

से करंट से दो भाइयों सहित तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने बिजली कंपनी एमजीवीसीएल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है।

पुलिस थाने में भंडोई गांव के चोरा फलिया निवासी लक्ष्मण मकवाणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार रविवार सुबह मोरवा हडफ तहसील के भंडोई गांव निवासी भुवनेश्वर मकवाणा और उसका भाई आशीष मकवाणा एक अन्य युवि गणपत पलास के साथ भंडोई से मेथाण गांव धान के खेत में धान काटने के लिए गए थे। धान काट कर लौटते समय भंडोई-मेथाण गांव के चौराहे के पास इलेक्ट्रिक थ्री फेज लाइन का तार अचानक टूट कर सीधे उनकी बाइक पर गिरा। जिसके करंट की चपेट में आकर तीनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों के परिजनों ने बिजली कंपनी एमजीवीसीएल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पूरी घटना की जांच कराने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top