Jammu & Kashmir

रियासी में भाजपा ने चलाया प्राइमरी सदस्यता अभियान

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आज रियासी भाजपा के जिला मुख्यालय में प्राइमरी सदस्यता अभियान के तहत एक कार्यक्रम किया गया। जिसमें भाजपा जिला इकाई के लोग इकट्ठा हुए इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को यह बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है जिसके 10 करोड़ से अधिक सदस्य भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं। कार्यक्रम में आए हुए तमाम कार्यकर्ताओं को बताया गया की जिस तरह से 2024 में लोक सभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट मिले हैं उसी तरह से अब जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के साथ लोग जुड़े और जम्मू कश्मीर में भी भारतीय जनता पार्टी सदस्य सबसे अधिक हो।

इस कार्यक्रम में जम्मू रियासी लोक सभा क्षेत्र के सांसद जुगल किशोर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कोशिश यही है कि जिस तरह से पूरे देशभर में भारतीय जनता पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है लोग भारतीय पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उसी के तर्ज पर अब जम्मू कश्मीर में भी अधिक से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ना हैं । मीडिया से बात करते हुए सांसद जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्राइमरी सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है इसी के चलते आज जिला मुख्यालय में कार्यक्रम किया गया है हमारी कोशिश है कि जम्मू कश्मीर में भी भारतीय जनता पार्टी के साथ अधिक से अधिक सदस्य हमारे साथ जुड़े।

जब मीडिया ने जम्मू कश्मीर की राज्य का दर्जा दिया जाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पहले स्पष्ट किया है कि सही समय आने पर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा और हमें पूरी उम्मीद है जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर की बेहतरीन तरक्की के लिए भारतीय जनता पार्टी का हमेशा सरकार को भरपूर समर्थन मिलेगा लेकिन हमारी शर्ते हैं कि सरकार में बैठे हुए लोग जम्मू कश्मीर के किसी भी कोने पर बैठा हुए व्यक्ति को एक नजर से देखे किसी के साथ भी भेदभाव ना करें और जम्मू कश्मीर की बेहतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी का पूरा सहयोग सरकार के साथ रहेगा। उन्हाेंने कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से जम्मू कश्मीर में अमन शांति बहाल हुई है लेकिन अब कुछ आतंकी घटनाएं सामने आ रही है जिसमें निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं हमारे जवान भी शहीद हो रहे हैं । उन्हाेंने कहा किअब वक्त आ चुका है कि दुश्मन देश को एक कड़ा संदेश दिया जाए, जवाब दिया जाए ताकि आगे से इस तरह के घटनाएं न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top