जम्मू,, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद ने रविवार को कहा कि हिंसा ने क्षेत्र में तबाही ला दी है। राशिद हंदवाड़ा के कलमाबाद इलाके में विधायक लंगेट शेख खुर्शीद के सम्मान में जम्मू-कश्मीर रहबर ए तालीम शिक्षक मंच द्वारा आयोजित एक समारोह में बोलने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। राशिद ने कहा कि हिंसा ने पूरे क्षेत्र में तबाही ला दी है और लंबे समय तक शांति के लिए अब इस क्षेत्र से हिंसा को खत्म करने का समय आ गया है। राशिद ने कहा कि हिंसा हमें कहीं नहीं ले जा सकती। उन्होंने कहा, मैं स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के लोगों से कहना चाहता हूं कि हम शांति से रहना चाहते हैं।
सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। 28 अक्टूबर को जमानत के लिए होने वाली अपनी सुनवाई के बारे में उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें स्थायी जमानत मिल जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता