-समाज की ओर से बधिर
बच्चों के लिए अनूठा उपहार: बधिर बच्चों का जन्मदिन मनाकर मिली खुशियों की सौगात
सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सेफ इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में श्रवण एवं वाणी केंद्र,
न्यू कोर्ट रोड, सोनीपत में रविवार को जन्म से सुनने व बाेलने में असमर्थ बच्चों
के लिए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तीन बधिर बच्चों
अवनी, अंजली और अंतिम का जन्मदिन विशेष उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया।
सेफ इंडिया फाउंडेशन से प्रोजेक्ट इंचार्ज अविनाश सेठी और
बलराज वशिष्ठ ने बताया कि संस्था पिछले वर्ष से स्कूल के साथ जुड़कर इन बच्चों की ज़रूरतों
को पूरा करने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप गर्ग और मोनिका गर्ग
ने तीनों बच्चों को उपहार स्वरूप ड्रेस भेंट की, जबकि रॉबिन हुड आर्मी के शशि कपूर
ने बच्चों के लिए केक और नाश्ते की व्यवस्था की। इस कार्यक्रम में सीए रमन तनेजा, श्यांश
गर्ग और अनन्या गर्ग जैसे प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता ने इस पल
को और खास बना दिया।
संस्था के चेयरमैन वाई के त्यागी, प्रधान संजय सिंगला, और
स्कूल के इंचार्ज सविंदर चोपड़ा ने सभी से अपील की कि यदि कोई विशेष बच्चे समाज में
नजर आएं, तो उन्हें इस स्कूल में दाखिल करवाकर उनके जीवन को संवारने में सहयोग दें।
सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा हर महीने के अंतिम रविवार को उन बच्चों का जन्मदिन मनाया
जाता है जिनका जन्मदिन उस महीने में होता है। ऐसे कार्यक्रम ने इन बच्चों के जीवन में
खुशियां बिखेरीं, समाज को यह संदेश दिया कि हम सब मिलकर इन विशेष बच्चों के जीवन में
बेहतर बदलाव लाएं।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना