जम्मू,, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कश्मीर घाटी में फिल्म उद्योग द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। घाटी में इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है और इसी कड़ी में कश्मीर के हालात पर आधारित एक और फिल्म द राष्ट्रीय राइफल्स की शूटिंग की जा रही है। इसे जल्द ही यहां लॉन्च किया जाएगा और इसी कड़ी में प्रोडक्शन कंपनी ने स्थानीय युवा संगठनों को इस फिल्म में काम करने का अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए वेरीनाग में एक ऑडिशन भी आयोजित किया। कश्मीर घाटी में फिल्मों की शूटिंग का चलन बढ़ रहा है, खासकर निर्माता और निर्देशक कश्मीर घाटी के हालातों पर आधारित कई फिल्में बनाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
इसी कड़ी में ताहा फिल्म इंटरनेशनल द्वारा यहां एक और फिल्म द राष्ट्रीय राइफल्स बनाई जा रही है। निर्देशक नीरज सहाय, निर्माता सोहेल सैयद, लेखक मंजूर अहमद और लाइन प्रोड्यूसर रिहान कादरी ने द राष्ट्रीय राइफल्स स्टोरी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात में काफी सुधार हुआ है और हम राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा निभाई गई भूमिका पर एक फिल्म बना रहे हैं। यह फिल्म बताएगी कि राष्ट्रीय राइफल्स ने 1992 से 2019 तक किस तरह से यहां अलग-अलग तरीके से काम करके हालात को सामान्य बनाने में भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता