शिमला, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिमला के रामपुर उपमण्डल में आधी रात को शराब ठेके के सेल्समैन से शराब लेकर पैसे न देने पर जान से मारने की नीयत से हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। हमलावरों पर सेल्समैन को धमकाने और ठेके में तोड़फोड़ का भी आरोप है। सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वाइन शॉप बाहली के सेल्समैन गुड्डू राम जेलता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 26 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे चार-पांच व्यक्ति उसकी वाइन शॉप पर आए, जब वह अपने कमरे में सो रहा था तो हमलावरों ने उसकी खिड़की खटखटाई। जब उसने खिड़की खोली तो रफ़ी, मृदुल, राहुल वर्मा व एक अन्य खिड़की के सामने की तरफ मौजूद थे। तभी रफी के पास एक 12 बोर की बंदूक थी और उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि वह उन्हें वीआईपी मार्का की तीन शराब की बोतलें और छह नंबर बीयर दे दे। जब उसने उनसे पैसे मांगे तो रफी ने हवा में गोली चलाई और मुझे मारने की धमकी दी। हमलावरों ने एक कांच की बोतल भी तोड़ दी और वाइन शॉप में पत्थर बरसाए।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शराब ठेके के सेल्समैन की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ़ बीएनएस की धाराओं 308(4), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा