Madhya Pradesh

रीवा एवं विन्ध्य की जनता विकास के साथ हैः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

उप मुख्यमंत्री शुक्ल का लालगांव में हुआ नागरिक अभिनंदन

– उप मुख्यमंत्री शुक्ल का लालगांव में किया गया नागरिक अभिनंदन

भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा एवं विन्ध्य की जनता विकास के साथ है। लालगांव की ऐतिहासिक भूमि में मैं आपका अभिनंदन करने आया हूँ। आपके द्वारा बनायी गयी सरकार आप सभी के सर्वांगीण कल्याण के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार को रीवा के लालगांव पहुंचे थे। यहां उनका गजमाला से स्वागत करते हुए अभिनंदन पत्र सौंप कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में बाणसागर की नहरों से सिंचाई के संसाधन उपलब्ध हो जाने से धरती से दौलत पैदा होने लगी है। आने वाले समय में जिले की एक-एक इंच भूमि सिंचित हो जायेगी और 9 हजार एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ विन्ध्य अंचल में भी विकास के पंख लग गये और हमारा जिला व विन्ध्य विकसित क्षेत्र के तौर पर जाना जाने लगा है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मनगवां विधानसभा क्षेत्र के हिनौती गौधाम में गौ-अभयारण्य में 75 लाख के कार्यों के टेण्डर हो चुके हैं। आने वाले समय में 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत कराकर इसका पूर्ण रूप से विकास किया जायेगा। अभयारण्य में लगभग 300 एकड़ राजस्व भूमि है तथा इससे लगे क्षेत्र में एक हजार एकड़ में वृक्ष लगाकर गौवंश के लिए अनुकूल स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। गौ-अभयारण्य को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा, जो 25 हजार से अधिक गौवंशों का आश्रय स्थल होगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले एक वर्ष में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रदेश को स्वास्थ्य के मापदण्ड में देश का अव्वल प्रदेश बनाया जायेगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने लालगांव प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, अध्यक्ष जिला पंचायत नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय, कार्यक्रम आयोजक धीरेन्द्र तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top