Uttar Pradesh

थारू जनजाति की महिलाओं से मिली महिला आयोग उपाध्यक्ष

थारू जनजाति की महिलाओं से मिली महिला आयोग उपाध्यक्ष, हस्त शिल्प से बनते हुए उत्पाद देखे
थारू जनजाति की महिलाओं से मिली महिला आयोग उपाध्यक्ष, हस्त शिल्प से बनते हुए उत्पाद देखे
थारू जनजाति की महिलाओं से मिली महिला आयोग उपाध्यक्ष, हस्त शिल्प से बनते हुए उत्पाद देखे
थारू जनजाति की महिलाओं से मिली महिला आयोग उपाध्यक्ष, हस्त शिल्प से बनते हुए उत्पाद देखे

लखीमपुर खीरी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में शनिवार काे विद्यालयों व जिला महिला चिकित्सालय एवं थारू जनजाति के ग्राम गजरौला में महिलाओं से मिलकर महिला कल्याण सम्बंधी योजनाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष ने आदिवासी जनजाति के ग्राम गबरोला व धुसकिया में भ्रमण किया। गबरौला में आरती राना के आवास पर संचालित हथकरघा उद्योग देखा, जिस पर आदवासी जनजाति की ग्रामीण महिलाएं काम कर रही थीं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चटाई, टोपी, कैप, पर्स, बैग बनते देखा। उपाध्यक्ष ने आरती राना को गोरखपुर मेले में स्टॉल लगाने का निमन्त्रण भी दिया। ग्राम धुसकिया में पंचायत भवन में चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याओं को सुना और निर्देश दिए कि जो भी पात्र महिलाएं हैं उन्हे 07 दिन में योजनाओ व पेंशन का लाभ दिया जाए|

उपाध्यक्ष ने वापस आते समय शाम को महिला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सीएमओ, सीएमएस व चिकित्सा स्टाफ उपस्थित मिला एसएनसीयू व सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण करने के साथ नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एव महिला कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया।

निर्देश दिया कि जो भी पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ है, उन्हें स्टाफ बिहैवियर का प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे तीमारदारों , मरीज से मधुर व सौम्य भाषा में बात कर सके। निरीक्षण के दौरान महिला कल्याण विभाग का स्टाफ व जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश कुमार भार्गव भी उपस्थित रहे |

उपाध्यक्ष ने जिले में कस्बा से सटे हुऐ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मरूआ पश्चिम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कक्षा और बालिकाओं के रहन-सहन और उनके खान-पान की व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से बातचीत भी की और उनसे पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। वहां की साफ-सफाई भी देखा। मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top